लखन्ऊ
आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव व पूर्व मड़ियाहूं विधायक श्रद्धा यादव के मिलने वाली फोटो वायरल होने के बाद सपा नेताओं में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है कलावती यादव के मिलने से उम्मीद यह लगाई जा रही है कि उस परिवार से के किसी एक भी सपा नेता को जौनपुर सदर से सपा का प्रत्याशी बनाया जाये ।चाहे व लालचन्द्र यादव लाले अमित यादव या विवेक यादव इन तीनो में किसी एक को टिकट दे दिया जाए ।लेकिन अभी यह कोई कन्फर्म नहीं कहा जा सकता यह राजनिति है कब किस को टिकट मिल जाये कहा नहीं जा सकता ।यह तो समय बतायेगा ।