• Mon. Dec 23rd, 2024

थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को 16 किलो 500 ग्राम गांजा,एक मोटरसाइकिल , 05 मोबाईल व नगद रुपया के साथ किया गिरफ्तार-

BySatyameva Jayate News

Mar 18, 2024
Share

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), बृजेश कुमार के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, सुश्री प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक-18.03.2024 को थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.रामकिशुन राजभर पुत्र विश्वनाथ राजभर ग्राम नूरपुर थाना सुरेरी जौनपुर उम्र 48 वर्ष 2.रामश्रृंगार यादव पुत्र लल्लन यादव ग्राम काजीहद थाना नेवढिया जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष को 16 किलो 500 ग्राम गांजा ,एक मो0सा0 UP62BF3181 हीरो एफ.एफ, डीलक्स ,एक मोबाईल वीवो रंग एन्ड्रोयड सेट,04 मोबाइल क्रमशः रेडमी रंग नीला , ओ.पो. रंग आसमानी एन्ड्रायड सेट व एक कीपैड मो0 सैमसंग व एक कीपैड मो0 लावा रंग बैक गोल्डेन व नगद रूपया के साथ चौकी धरसण्ड मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 052/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1.रामकिशुन राजभर पुत्र विश्वनाथ राजभर ग्राम नूरपुर थाना सुरेरी जौनपुर उम्र 48 वर्ष ।
2.रामश्रृंगार यादव पुत्र लल्लन यादव ग्राम काजीहद थाना नेवढिया जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष
बरामदगी –

  1. 16 किलो 500 ग्राम गाजा ,एक मो0सा0 UP62BF3181 हीरो एफ.एफ, डीलक्स , 05 मोबाइल व नगद रुपया।

आपराधिक इतिहास –
1.रामकिशुन राजभर पुत्र विश्वनाथ राजभर ग्राम नूरपुर थाना सुरेरी जौनपुर ।

  1. मु0अ0सं0 52/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।

2.रामश्रृंगार यादव पुत्र लल्लन यादव ग्राम काजीहद थाना नेवढिया जनपद जौनपुर ।

  1. मु0अ0सं0 306/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
  2. मु0अ0सं0 52/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर

गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम-

  1. उ0नि0 श्री रामलाल थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
  2. हे0का0 सुरेन्द्र सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
  3. का0 सरविन्दर चौहान थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
  4. का0 अनीश कुमार थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *