रोजेदारों ने देश व कौम की तरक्की और खुशहाली के लिए की दुआ
जौनपुर
शिया जामा मस्जिद जौनपुर में गुज़श्ता सालों (विगत वर्षों ) की तरह इस वर्ष भी रमज़ान के महिने में लगातार 30 दिनों तक इफ्तारी का एहतेमाम (आयोजन ) जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी कमेटी और शहर के दीगर मोमेनीन के ज़रिए किया जाता है जिसमें लगभग 250 रोज़ेदार बा जमात नमाज अदा करने के बाद रोज़ा इफ्तार करते हैं इसी क्रम में शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के द्वारा रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया ,मगरिबैन की नमाज़ इमाम ए जुमा शहर जौनपुर हुज्जत उल इस्लाम आली जनाब मौलाना महफूजुल हसन खां साहब ने अदा कराई नमाज़ के बाद रोज़ेदारों ने देश व कौम की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की इस मौक़े पर शेख नूरुल हसन मरहूम व उनकी अहलिया मरहूमा के इसाले सवाब की मजलिसे तरहीम को ख़ेताब (संबोधित) करते हुए मौलाना आगा आबिद अली खान नजफी ने कहा कि
अल्लाह ने रोज़ों को इसलिए फ़र्ज़ क़रार दिया है कि हम परहेज़गार बन सकें माहे रमज़ान में मुसलमान अल्लाह की इबादत के ज़रिए गुनाहों से निजात हासिल कर सकता है पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व ) की बीबी हज़रत ख़दीजा की वफात 10 रमज़ान को हुई थी उसी की मुनासिबत से मजलिस में मौलाना आबिद नजफी ने मसायब पढ़ा तमाम मोमेनीन की आंखें अश्कबार हो गई इस मौके पर मौलाना शहज़ादे खां,वरिष्ठ नेता कांग्रेस सैय्यद परवेज़ हसन, सैय्यद ज़ीशान हैदर रिज़वी मछली शहरी , सैय्यद अहसन रिज़वी नजमी, जौनपुर समाजवादी पार्टी जिला सचिव अफ़रोज़ हुसैनी,अली औन, डॉक्टर जफर अब्बास, इंजीनियर अब्दुल्ला , फैज़ , मोजिज़ के अलावा शिया जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के मेम्बरान( सदस्य गण ) सैय्यद असलम नक़्वी, तहसीन अब्बास सोनी, , मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू, हाशिम खां , अहमद इत्यादि मौजूद थे आखिर में शिया जामा मस्जिद वक़्फ के मुतवल्ली और शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंध सचिव शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने तमाम मोमेनीन का शुक्रिया अदा किया।