• Thu. Nov 20th, 2025

    ज्ञान प्रकाश सिंह ने सीतापुर अस्पताल को मुहैया कराई कीमती मशीनेंअब मात्र 30 रुपए में बड़े-बड़े अस्पतालों जैसा होगा इलाजजिले के विकास के लिए हर क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता

    BySatyameva Jayate News

    Nov 6, 2025
    Share

    जौनपुर
    भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का जिले के विकास के लिए हर क्षेत्र में सहयोग समर्पण भाव से जारी है। गुरुवार को उन्होंने जिले के सीतापुर अस्पताल में आंख के इलाज के लिए कीमती उपकरणों को मुहैया कराया है। अब मात्र 30 रुपए में दूर दराज से आये गरीबों और असहाय मरीजों को वह इलाज मिलेगा जो बड़े-बड़े अस्पतालों में मिलता है। यह संभव ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा मुहैया कराई गई कीमती मशीनों से ही संभव हो सका है। इन मशीनों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि ज्ञान प्रकाश सिंह ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए हैं।
    उन्होंने जर्जर सरकारी लीलावती हॉस्पिटल का भी जीर्णोद्धार कराया और कीमती मशीनें उपलब्ध कराई थी जिसका लाभ आज दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भरपूर मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल में डीलक्स शौचालय बनवाया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने से और इसका लाभ जब गरीबों को मिलता है तब मुझे काफी आत्म संतुष्टि मिलती है। वह हमेशा इस बात का जिक्र करते हैं कि प्रभु ने मुझे उस लायक बनाया है तो मेरा भी फर्ज बनता है कि गरीबों और बेसहारों की जितनी भी सहायता करूं हमारे लिए कम हैं।
    इस दौरान सीतापुर आंख अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉ. अजय पाण्डेय ने बताया कि अब अस्पताल में अप्थाल्मिक चेयर यूनिट, ऑपरेटिंग टेबल, ई-टेस्टिंग चार्ट, ऑटोरेफ्रैक्टोमीटर विद केरेटोमीटर, ए-स्कैन मशीन, बाईपोलर कॉटरी मशीनें आ गई हैं। यह मशीनें भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा मुहैया कराया गया है। इस पुनीत कार्य के लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। सिटी मजिस्ट्रेट और सीतापुर आंख अस्पताल के कोषाध्यक्ष इंद्रनंदन सिंह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह से मैंने जिक्र किया और उन्होंने मेरे पहल को स्वीकार करके इतना बड़ा कार्य किया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षक अमित पाण्डेय ने किया। इस मौके पर गणमान्य लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

    पद्मश्री लोक गीत गायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव का आगमन हुआ टी डी इंटर कालेज मे प्रधानाचार्य ने किया जोरदार स्वागत
    इंडेन गैस से भरी ट्रक का हुआ एक्सीडेंट सिलेंडरो मे से होने लगा गैस रिसाव सूचना पर फायर अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुचे रिसाव को कराया बंद
    युवाओं की सेवा भावना के साथ सफल रक्तदान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed