जौनपुर के राजमहल में आज गहना कोठी की तरफ से लकी ड्रा का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश टंडन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रहे । राजमहल के मैदान में जनता से पूरी सीटें फुल थी सबकी धड़कने तेज थी कि हम को कार मिल जाये तो कोई बाईक ,स्कूटी जैसे जैसे ड्रम में से कूपन निकल रहा था वैसे लोगों की धड़कनें बढती गई। लकी ड्रॉ में छठा पुरस्कार के रूप में 5वाशिग मशीन का ड्रा हुआ जिनके नाम हैं आशीष,नीलम सिह,हैदर जी, वेदप्रकाश सिंह, डाक्टर विवेक 5वा पुरस्कार दो स्कूटी 1दीक्षा फतेहगज 2 मनोज कुमार लाला बाजार ।4 वा पुरस्कार दो बाइक करन जयसवाल आजमगढ़,शिव शंकर पाठक सिटी स्टेशन जौनपुर
तृतीय पुरस्कार रायल इन्फील्ड के विजेता मदनलाल यादव मीरापुर जौनपुर। द्वितीय पुरस्कार वैगनआर कार जिसको केराकत की वन्दना सिंह ने जीता ।और आखिरी में बड़े से ड्रम में से दिनेश टंडन जी ने जो पर्ची निकाली वह थी सावित्री नर्सिंग होम के मालिक डाक्टर विनोद कुमार सिंह।हर साल की तरह भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख़ ने किया ।वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा गहना कोठी परिवार लगा रहा ।आये हुए सभी लोगों का विवेक सेठ मोनू व विनीत सेठ विशाल सेठ सहित पूरे परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
