डाक्टर विनोद कुमार ने कहा कि दीपक कुमार बैडमिंटन मे अच्छा खिलाड़ी है वह बहुत गरीब परिवार से है अच्छा खिलाड़ी है पर खेलने के लिए उसके पास खेलने का किट न होने के कारण उसको खेलने मे कठिनाई आ रही थी इसलिए उसको व खेल को बढावा देने के लिए उन्होंने कहा कि हर प्रयास किया जाये जिससे जिले का नाम रोशन करे तथा ऐसे खिलाड़ियों का हमेशा सम्मान किया जायेगा ।इस मौके पर सजय यादव ,चंचल त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे ।
जौनपुर
डॉक्टर विनोद कुमार आशिर्वाद हास्पिटल व इग्लिश क्लब के ज्वाइंट सिक्रेटरी ने बैटमिंटन खिलाड़ी दीपक कुमार की खेल किट के लिए की आर्थिक सहायता।
