कार्यप्रणाली में लापरवाही पर हटाए गए पीओ डूडा
लंबे समय से अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रहे पीओ डूडा (नगरीय विकास अभिकरण) अनिल कुमार वर्मा को आखिरकार जिले से हटा ही दिया गया। उन्हें मूल विभाग ‘चकबंदी लखनऊ में भेजा गया है।
वह प्रतिनियुक्ति पर पीओ डूडा के पद पर कार्यरत थे। यह कार्रवाई इनके ऊपर बीते नौ सितंबर को की गई। डीएम ने अतिरिक्त एसडीएम शैलेंद्र कुमार को पीओ डूडा का हैं। इस पर मुकदमा दर्ज करने का कार्यभार सौंपा है। बता दें कि अनिल कुमार वर्मा बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा खिलाफ बदलापुर विधायक रमेशचंद्र ने भी शासन में कई बार पत्राचार मिश्रा ने भी कई बार शासन स्तर कर इन्हें मूल विभाग चकबंदी में भेजने का प्रस्ताव भेजा था।
वर्मा का कार्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारी यशवीर सिंह को लेकर काफी विवाद हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में शासन स्तर पर किए गए जिला प्रशासन के पत्राचार के आधार पर पीओ डूडा अनिल कुमार वर्मा को उनके मूल विभाग चकंबदी लखनऊ में भेज दिया गया है। उनकी जगह पर पीओ डूडा का चार्ज अतिरिक्त एसडीएम को दिया गया है।