आप के सामने है उसके उदाहरण अशोक नगर कॉलोनी, शास्त्री नगर में 800 sq/feet में बना चार मंज़िला भवन जिस से गिरकर एक महिला की संदिग्ध मौत हो चुकी है, मास्टर प्लान किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में।किसके आदेश से चार मंज़िला भवन का नक़्शा पास हुआ जबकि ज़मीन के हिसाब से दो मंज़िला बनाना भी ग़ैर क़ानूनी।