जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव में पुराने रामलीला मैदान के पास शुक्रवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शव को देखने को देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती की हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को फेंक दिया है।