• Sat. Jul 5th, 2025
Share

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल का प्रान्तीय कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

कन्या व शस्त्र पूजन के साथ अहिप शुरू करेगा राष्ट्रीय छात्र परिषद का सदस्यता अभियानः धनंजय सिंह

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के काशी प्रान्त की कार्यकर्ता बैठक नगर के टीडी इण्टर कालेज में हुई जिसकी अध्यक्षता डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह कार्यकारी विभागाध्यक्ष एवं संचालन तरून शुक्ला प्रान्तीय महामंत्री काशी प्रान्त ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनंजय सिंह क्षेत्रीय महामंत्री अहिप एवं विशिष्ट अतिथि संजय दुबे प्रान्तीय सह संगठन मंत्री, संतोष दुबे उपाध्यक्ष काशी प्रान्त, अर्जुन मौर्या प्रान्तीय महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, नन्द लाल जी प्रान्तीय महामंत्री हिन्दू हेल्पलाइन, आशीष आनन्द जी महाराज प्रान्तीय उपाध्यक्ष धर्म प्रसार, प्रभाकर तिवारी प्रान्तीय उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री ने कहा कि समाज की बुराइयों को दूर करते हुये हिन्दू समाज की एकजुटता पर ध्यान देते हुये हमारा संगठन क्रमशः आगे की तरफ अग्रसर है। पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय छात्र परिषद की सदस्यता अभियान का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में हमें काशी प्रान्त के सभी जनपदों में छात्रों का मजबूत संगठन का निर्माण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले नवरात्र पर हर घर-हर हिन्दू परिवार में मां भगवती का पूजन किया जाता है जिसमें अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय ओजस्वनी परिषद द्वारा पण्डालों में कन्या पूजन एवं चण्डी पाठ कराया जाय। विजयदशमी पर सभी कार्यकर्ता अपने घरों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर लगे दुर्गा पण्डाल सहित मंदिरों में शस्त्र पूजन का आयोजन करें, क्योंकि शास्त्र यदि हमें ज्ञान एवं संस्कार देता है तो शस्त्र हमें ऊर्जा प्रदान करता है जिससे शास्त्र की सुरक्षा होती है।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि अर्जुन मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार हनुमान जी ने माता सीता का पता लगाया, लंका का दहन किया, अहिरावण से अपने प्रभु और भाई लक्ष्मण को सुरक्षित बचाया, उसी प्रकार राष्ट्रीय बजरंग दल के नौजवान एकजुट होकर जिहादियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिये तैयार रहें। नाना प्रकार के फैलाये जा रहे जिहाद के जाल में हमारा हिन्दू समाज न फंसने पाये, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इसी क्रम में विशिट अतिथि संजय दुबे ने कहा कि एकजुटता और अखण्डता का निर्माण पहले स्वयं में करें। स्वयं को मजबूत करें, फिर गर्व से कहें कि हम हिन्दू हैं। हिन्दू आगे रहा है और आगे भी आगे रहेगा। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि नन्द लाल ने काशी प्रांत के लगभग सभी जनपदों से आये कार्यकर्ताओं को हिन्दू हेल्पलाइन के बारे में बताया कि भारतवर्ष के किसी प्रान्त के किसी जिले में यह मेरा अपना हिन्दू किसी भी प्रकार से यदि परेशान होता है, वहां उसे सहयोग की आवश्यकता है, इसके लिये डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के मार्गदर्शन पर हिन्दू हेल्पलाइन का नम्बर बनाया गया है। उन्होंने मुख्यालय का नम्बर दिया जिस पर सूचना देने के पश्चात हमारे हिन्दू भाइयों को सहयोग प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, राजकुमार पटवा विभाग महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष, महेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष मछलीशहर, चन्दन तिवारी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, अरविन्द योगी विभाग मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, पवन राय जिला महामंत्री अहिप नरेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर परिषद, विभाग उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, प्रीति तिवारी विभागाध्यक्ष ओजस्वनी परिषद सहित काशी महानगर, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, सुल्तानपुर सहित अगल-बगल के कई लोगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अन्त में अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इन कार्यकर्ताओं को दी गयी नयी जिम्मेदारी
इस दौरान प्रान्त, विभाग, जिला व नगर की घोषणा हुई जिसके अनुसार आशीष आनन्द उपाध्यक्ष काशी प्रान्त अहिप, रघुवंश यादव विभागाध्यक्ष राष्ट्रीय पूर्व सैनिक परिषद जौनपुर, मदन गोपाल चौहान जिला मंत्री राष्ट्रीय मजदूर परिषद जौनपुर, अश्वनी यादव ब्लाक अध्यक्ष मछलीशहर राष्ट्रीय बजरंग दल, मोहित सोनी जिला महामंत्री राबद मछलीशहर, सत्यम अग्रहरि नगर मंत्री मछलीशहर राबद, सूरज मोदनवाल नगर मंत्री राबद, मनीष भोजवाल नगर उपाध्यक्ष मछलीशहर, रोहित सोनी नगर महामंत्री/केन्द्र प्रमुख मछलीशहर राबद, राजनाथ विभागाध्यक्ष किसान परिषद, डा. सुभाष चन्द्र तिवारी जिलाध्यक्ष मछलीशहर हिन्दू हेल्पलाइन, स्वतंत्र सिंह नगर उपाध्यक्ष जौनपुर राष्ट्रीय छात्र परिषद, डा. अरूण तिवारी विभाग उपाध्यक्ष इण्डिया हेल्पलाइन, मनसिज पाण्डेय नगर महामंत्री राष्ट्रीय छात्र परिषद, अवनीश तिवारी नगर मंत्री राष्ट्रीय छात्र परिषद, आलोक तिवारी नगर उपाध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद, सुधांशु कुमार नगर उपाध्यक्ष जौनपुर राष्ट्रीय बजरंग दल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed