जौनपुर-जनपद मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित जलालपुर में बिना पंजीकरण के चल रहे प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया है।अस्पतालों के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल को सील कर दिया।
डिप्टी सीएमओ डॉ. डीके सिंह एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी जलालपुर डॉ. आलोक कुमार सिंह की टीम दोपहर में साईं बाल चिकित्सालय की जांच करने पहुंची। पंजीकरण व डिग्री मांगाने पर अस्पताल संचालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया