रंगरेलिया मना रहे प्रेमी प्रेमिका को परिजनों ने पकड़ा, रस्सियों से दोनो को परिवार वालो ने रात भर बाधा की पिटाई ।पुलिस को सौंपा
केराकत क्षेत्र के एक गांव में रात रंगरेलिया मना रहे प्रेमी प्रेमिका को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया। पहले दोनों को मारा पीटा इसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बाजार के पूर्वी छोर से सटे एक गांव में दो बच्चों की मां प्रेमिका का पति पंजाब रहता है। गांव के एक युवक से उसका प्रेम सम्बन्ध है। प्रेमिका ने गुरूवार की रात में प्रेमी को फोन कर अपने घर बुलाया और दोनों घर के एक कमरे में चले गये। थोड़ी देर बात चीत की आवाज सुनकर महिला का ससुर और देवर जाग गये। कमरे में प्रेमी आपत्तिजनक स्थिति में देख शोर मचाया। इससे घर और घर के आसपास के लोग भी आ गये। रात को ही पुलिस को सूचना दी, पुलिस के न पंहुचने पर परिजनों ने दोनों को अलग अलग बांध दिया। सुबह होने मौके पर पुलिस ने दोनों को थाने लेकर आई