जनपद समेत देश के गौरव में अमरावती ग्रुप ने बढ़ाया एक और सितारा
सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात-दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।
इसकी एक नज़ीर पेश की है शिराज-ए-हिन्द के गौरव अमरावती ग्रुप न
कहते हैं न जब आपकी कड़ी मेहनत सफलता के रुप चिंचाड़ने लगे तो सौगातों के लिए झोलियां कम पड़ जाया करती है। उसी सौगात के लिए अमरावती ग्रुप की दस्तक सिंगापुर में हुई है। सिंगापुर में आयोजित “जागरण अचीवर्स अवार्ड्स 2022” समारोह में अमरावती ग्रुप के निदेशकों को सर्वश्रेष्ठ रियल एस्टेट रणनीतिकार और योजनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान अमरावती ग्रुप की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। अमरावती ग्रुप ने जनपद समेत देश के गौरव में एक और सितारा जड़ दिया है जिसके लिए तहलका परिवार की ओर से कोटिश: बधाई और ढेरों शुभकामनाएं