जौनपुर
फिलिस्तीन और इजरायल में हो रहे युद्ध में बमबारी के दौरान वहां की इमारत को हुए नुकसान को पूरा करने व उसके पुनः निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा मजदूरों को भेजना की कवायद में आज जिले से दो हज़ार मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर श्रम विभाग द्वारा जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। बता दे कि जिले में दो हजार यूपी में दस हजार और भारत में एक लाख मजदूरों को जाना तय माना जा रहा है।गौरतलब है कि इन मजदूरों को यहां से लखनऊ भेजा जाएगा जहां उनके इंटरव्यू के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । यह मजदूर इजराइल में नष्ट हुए भवन के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।