• Mon. Oct 27th, 2025

    शरीयत को समझने के लिए ज़रूरी है कि मिल्लत उल्मा से राब्ता रखे।

    BySatyameva Jayate News

    Aug 20, 2023
    Share

    मौलाना आग़ा आबिद मेहदी खां नजफी

    जौनपुर
    मस्जिद रौज़ा मख़्दूम शाह अढहन चहारसू जौनपुर में शेख़ नियाज़ हैदर साबिक़ मुतवल्ली इमामबाड़ा कल्लू मरहूम एवं साबिक़ सदर अन्जुमन क़ासिमया चहारसू दारा आयोजित सनीचर की मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना आग़ा आबिद खां नजफी ने कहा कि मिल्लत को शरीयत की जानकारी के लिए आलियों से राब्ता रखना चाहिए शिया समाज को मंलगियत से होशियार रहने की ज़रूरत है यह वायरस शिय्यत को नुक़सान पहुंचा रहा है है। अख़बारी नज़रिया आज के दौर में अपना वजूद लगभग खो चुका है, शिया समाज को उसूली नज़रिया को मज़बूत करना चाहिए मराज ए केराम (विश्व धर्म गुरुओं )के फतवों पर अमल करना चाहिए । मिल्लत तभी तरक्की करेगी जब मिल्लत में एकता होगी उन्होंने अलमदारे हुसैनी हज़रत अब्बास (अ.स) की ज़िन्दगी के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली और उनकी शहादत का ज़िक्र करते हुए उनके मसायब पढ़ें मजलिस में सैय्यद शाक़िर वास्ती ने सोज़खानी की , अऩजुमन जाफरिया ताड तला ने नौहाख़ानी की। मजलिस में शौकत हुसैन, अज़हर अब्बास, ,वसीम हैदर नईम हैदर अब्बास हैदर शेख़ अली मंज़र डेज़ी, सैय्यद असलम नक़्वी, सैय्यद जाफर ज़ुलक़दर (फ्लावर) , मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू , आदिल अब्बास, फिरोज़ हैदर इत्यादि मौजूद थे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed