• Sun. Jul 6th, 2025

अमर जौहरी की पत्नी पूजा सोनी का नामांकन बना चर्चा का विषय

BySatyameva Jayate News

Apr 19, 2023
Share

पूजा सोनी के नामांकन होने से भाजपा में अफरा तफरी का महौल

जौनपुर- नगर निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। और कल 20 अप्रैल को पर्चा वापसी की तारीख है। ऐसे में सभी दल के प्रत्याशियों को पर्चा वापसी का इन्तेजार है। एक तरफ सभी दलों ने प्रत्याशी की घोषणा होते ही जनसम्पर्क साधना शुरू कर दिया हैए ऐसे में जातिगत आधार पर बांटे गये समीकरण में सर्राफा एशोसिएसन के अध्यक्ष अमर जौहरी जो कई पीढियों से लेकर अब तक भारतीय जनता पार्टी व आरएसएस से नाते जोड़े हुए थें लेकिन इस निकाय चुनाव में न जाने किन कारणों से पत्नी पूजा सोनी का नामांकन करवा दिया। अमर जौहरी की पत्नी पूजा सोनी के नामांकन होने के बाद भाजपा में अफरा तफरी का महौल बन गया है। नामांकन प्रतिक्रिया पूरी होने के बाद सर्राफा व्यापारियों जहां हर्ष की लहर दौड़ गई वहीं बीजेपी पार्टी के बड़े नेताओं के हाथ पैर फुल गयें।

सूत्र बतातें हैं कि भाजपा के कई बड़े नेता व मंत्री अमर जौहरी की पत्नी पूजा देवी के नामांकन के संबंध में जानकारी करने के लिए अमर जौहरी के यहां जा पहुंचें और बड़ी देर तक मान मनउल के सिलसिले का दौर काफी देर तक चला। अब प्रश्न इस बात का उठता है कि सर्राफा एसोशिएसन के अध्यक्ष अमर जौहरी इस बात को माने या नहीं माने यह बात 20 अप्रेल को यानी पर्चा वापसी के दिन साफ हो जाएगी। अनुमान लगाया जाता है कि किसी भी स्वर्ण व्यवसाई को जो काफी समय से भारतीय जनता पार्टी का दामन थामें हुए हैं वह व्यवासायी अखिर निर्दल चुनाव लड़ने के लिए क्यों बाध्य हो रहा है। शायद पार्टी में इन्हें विशेष स्थान नहीं प्राप्त हो पा रहा है इसी लिए अमर जौहरी की पत्नी पूजा सोनी ने निर्दल नामांकन करके चर्चा का विषय बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed