• Mon. Oct 27th, 2025

    जौनपुर डॉलिम्स सनबीम स्कूल को मिला यह सम्मान, गदगद हुए स्कूल के टीचर और बच्चे

    BySatyameva Jayate News

    Feb 6, 2023
    Share

    बीते शनिवार को गोवा में Bee Loud Buzz Media एवं NEWS24 द्वारा वर्ल्ड सिग्नेचर अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के अग्रणी बिजनेस कम्पनियों एवं शिक्षण संस्थानों को सम्मानित किया गया।
    इसी क्रम में डॉलिम्स सनबीम स्कूल, जौनपुर ( उ०प्र०) को Best Innovative and Creative Educational Platform in Jaunpur (U.P.) के लिए सम्मानित किया गया और डालिम्स सनबीम स्कूल Winner of 2nd Annual World Signature award 2023 रहा। स्कूल की ओर से ये अवार्ड स्कूल की डॉयरेक्टर जारिया अदहमी ने अवार्ड समारोह की बॉलीवुड दिवा श्रीमती सोहा अली खान से ग्रहण किया। यह सम्मान मिलने से स्कूल के टीचरों और बच्चो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

    श्रीमती जारिया अदहमी ने इस अवार्ड के लिए अपने स्कूल के सभी स्टॉफ को धन्यवाद दिया और इसका सारा श्रेय अपने प्रिंसिपल, टीचर्स और स्कूल के विद्यार्थियों को दिया।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed