जौनपुर में विशाल मेगा मार्ट का विद्यासागर सोनकर ने किया उद्घाटन
जौनपुर। पूर्व सांसद एवं सदस्य विधान परिषद विद्यासागर सोनकर ने आज जौनपुर के जेसीज चौराहा पास भव्य विशाल मेगा मार्ट का उद्घाटन फीता काट कर एवम दीप जलाकर किया।
उन्होंने कहा कि जौनपुर में उद्यमियों के प्रयासों से रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। श्री सोनकर ने मार्ट के मालिक के प्रबंधक को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट सुविधाओं और विविध किस्मों वाले ऐसे मॉल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करते हैं।
मार्ट के प्रबंधक नीलेश गोयल ने मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विशाल मेगा मार्ट जौनपुर के लोगों को वैरायटी और क्वालिटी दोनों तरह की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर बोलते हुय मेगा मार्ट के प्रबंधक नीलेश गोयल ने कहा कि नव उद्घाटन विशाल मेगा मार्ट स्थानीय लोगों को व्यापार और खरीदारी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगा इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, डॉ राकेश सिंह प्रतिनिधि, शैलेंद्र सोनकर,संदीप सोनकर, विनोद सोनकर,आशीष गुप्ता,अमृतलाल सोनकर सहित आदि लोग उपस्थित रहे,सभी का आभार विशाल मेगा मार्ट जौनपुर के संचालक श्याम नारायण पांडेय ने किया।
