जौनपुर
शाहगंज नगर के मुख्य मार्ग स्थित बुधवार की रात एक मकान में रखे गैस सिलेंडर से हो रहे रिसाव से अचानक लगी आग में एक महिला व एक युवक झुलस गया।मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाकर दोनों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
बुधवार की देर रात नगर के मेन रोड निवासी अशोक कुमार के मकान में रखा गैस सिलेंडर से गैस निकलने लगा। घर में मौजूद उनकी पत्नी (50)वर्षीय रीता ने मकान में स्थापित भगवान की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना के लिए अगरबत्ती जलाने का प्रयास किया ही था कि गैस के रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। मौके पर आग की लपटें देख बीच-बचाव के लिए पहुंचा श्रीरामपुर मोहल्ला निवासी बबलू अग्रहरि का पुत्र (24)वर्षीय रोमिल अग्रहरि भी आग की चपेट में आने से झुलस गया।स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तबतक घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। स्थानीय लोगों ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।
