• Tue. Oct 28th, 2025

    गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग दो लोग झुलसे

    BySatyameva Jayate News

    Dec 21, 2023
    Share

    जौनपुर

    शाहगंज नगर के मुख्य मार्ग स्थित बुधवार की रात एक मकान में रखे गैस सिलेंडर से हो रहे रिसाव से अचानक लगी आग में एक महिला व एक युवक झुलस गया।मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाकर दोनों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
    बुधवार की देर रात नगर के मेन रोड निवासी अशोक कुमार के मकान में रखा गैस सिलेंडर से गैस निकलने लगा। घर में मौजूद उनकी पत्नी (50)वर्षीय रीता ने मकान में स्थापित भगवान की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना के लिए अगरबत्ती जलाने का प्रयास किया ही था कि गैस के रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। मौके पर आग की लपटें देख बीच-बचाव के लिए पहुंचा श्रीरामपुर मोहल्ला निवासी बबलू अग्रहरि का पुत्र (24)वर्षीय रोमिल अग्रहरि भी आग की चपेट में आने से झुलस गया।स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तबतक घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। स्थानीय लोगों ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed