• Tue. Oct 28th, 2025

    कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी- डॉक्टर अब्दुल कादिर खान

    BySatyameva Jayate News

    Dec 20, 2023
    Share

    जौनपुर

    30वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज ने स्काउट, गाइड एवं बैंड प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया इस उपलब्धि पर आज विद्यालय के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने सम्मान समारोह में स्काउट गाइड को सम्मानित करते हुए संबोधित किया कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है सफल होने के लिए परिश्रम के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है। साथ-साथ विगत कई वर्षों से जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्काउट गाइड अध्यापक श्री धर्मेंद्र यादव एवं सह स्काउट अध्यापक श्री मोहम्मद जैस अहमद तथा सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सभी अपने जीवन में इसी तरह कठिन परिश्रम निरंतर करते रहें तथा स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्काउट गाइड अनेकता में एकता, स्वछता ,विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से कार्य करना, टीमवर्क एवं करके सीखने की क्षमता का विकाश हेतु सदैव प्रेरित करता है। अंत में प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद नासिर खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको अपने पड़ोसियों एवं सहायतार्थ व्यक्तियों की सहायता के लिए निःस्वार्थ भाव से हमेशा तत्पर रहना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मोहम्मद आजम,रुश्दी, मोहम्मद आमिर खान,सुशील सिंह, सैयद सलाउद्दीन, अनवर अल्वी, तंजीलुर्रहमान, सलमान , मो अहमद,सूफियान,अनुज शर्मा ,प्रदीप,महताब,जैद,सईद आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री शहजाद आलम ने किया।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed