• Sat. Jul 5th, 2025

शिक्षक पर हमला करने वाले अपराधियों की हो गिरफ्तारी

BySatyameva Jayate News

Dec 21, 2023
Share

जौनपुर

शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षक अखिलेश सरोज पर हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि मुफ्तीगंज विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुर्की में कार्यरत शिक्षक अखिलेश सरोज दिनांक 20-11- 2023 को विद्यालय से शिक्षण कार्य करने के पश्चात घर लौट रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने शिक्षक अखिलेश सरोज को रोककर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर तथा मारपीट कर घायल कर दिया। शिक्षक अखिलेश सरोज द्वारा शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ कोतवाली केराकत पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराई गई परंतु एक महीना बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने के कारण जहां शिक्षक भयभीत हैं वहीं भयभीत होने के कारण शिक्षक अखिलेश सरोज मेडिकल पर हैं और विद्यालय जाने को लेकर भयाक्रांत हैं।प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की है कि शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे अपराधियों को सबक मिल सके।
प्रतिनिधि मण्डल में लाल साहब यादव रविचन्द्र यादव लक्ष्मीकांत सिंह राम दुलार यादव राम कुमार यादव सुबाष सरोज अखिलेश सरोज इंदु प्रकाश सरोज आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed