जौनपुर
उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 18.12.2024 को प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर आज निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता योगी शासन की कुशल से त्राहि त्राहि कर रही है।
सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। और अपनी नाकामी छुपाने के लिए धार्मिक तुष्टिकरण का सहारा ले रही है आम जनता की हर समस्या का एक ही जवाब है हिंदू मुसलमान, आए दिन कोई न कोई धार्मिक उन्माद फैलाने का एजेंडा सेट किया जा रहा है।
मगर कांग्रेस पार्टी सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए तैयार है। हम सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव करके सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेंगे।
कांग्रेस पार्टी की प्रदेश की भाजपा सरकार से पांच सूत्रीय मांग है।
1.बिजली कंपनियों का निजीकरण
2.प्रदेश में किसान की समस्याएं
3.प्रदेश में युवा बेरोजगारी की समस्याएं
- प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं
5.प्रदेश कानून व्यवस्था
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित हर धरना प्रदर्शन एवं संघर्ष में जौनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है आगामी 18 दिसंबर को होने वाले विधानसभा घेराव में जौनपुर से कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में लखनऊ पहुंचेंगे और सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर राकेश उपाध्याय, प्रमोद मिश्रा, संदीप सोनकर, उस्मान अली, अजय सोनकर, ज्ञानेश सिंह, सरवर अहमद, अमन सिन्हा, संजय माली, राम सिंह बांकुरे, शशांक राय, अभिषेक मिश्रा, आदिल, इकबाल आदि मौजुद रहे।