जौनपुर
दिनांक,15/12/2024,,दिन रविवार,को
अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर में रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का 74 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की बदौलत आज भारत की संपूर्ण विश्व में एक सशक्त राष्ट्र के रूप में पहचान बनी है। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र का एकीकरण करने वाले सबसे सशक्त राजनीतिज्ञ थे। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि यदि पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो भारत की दशा और दिशा अलग होती। उन्होंने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सरदार पटेल की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। आज गरीबों, पिछड़ों, दलितों और शोषित वर्गों के हक की लड़ाई लड़कर पटेल के सपने को साकार कर रही हैं। उनके प्रति यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। वह एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । देश की 565 रियासतों का विलय भारत में करवाने वाले ऐतिहासिक महापुरुष थे। मौके पर अनिल जायसवाल, संजय गौतम, राकेश शर्मा, मनोज पटेल, रामचंद्र पटेल, मंगरु राम पटेल, संजय, संकठा प्रसाद प्रजापति, मोहन बेनबंसी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश मौर्य व संचालन जिला महासचिव संजय पटेल ने किया।