• Mon. Oct 27th, 2025

    बीएसए कार्यालय पर शिक्षको का जमावड़ा चिलचिलाती धूप का भी नही हुआअसर पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांग को लेकर गरजे शिक्षकमांगे न माने जाने पर लखनऊ में होगा बड़ा आंदोलन_ अरविंद शुक्ला

    BySatyameva Jayate News

    Sep 4, 2023
    Share

    जौनपुर । पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर ने आज ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन किया । चिलचिलाती धूप भी शिक्षको के हौसले को नहीं रोक पाई और हजारों की संख्या में शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगो को बुलंद किया ।
    धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार अपनी जिद छोड़कर शिक्षक मांगो को माने और तुगलकी फरमान जारी करके शिक्षको का शोषण बंद करें । देश में दो तरह की पेंशन व्यवस्था नहीं चलेगी । एक देश एक विधान सब पर लागू होना चाहिए ।
    धरना में पुरानी पेंशन बहाली , कैशलेश चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश , 7 से 12 बजे तक विद्यालय के समय की मांग पूरी करने का मुद्दा छाया रहा ।
    मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लेने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉo गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मेरे स्तर से जनपदस्तरीय समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और प्रदेश स्तरीय समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन माo मुख्यमंत्री जी की सेवा में प्रेषित कर दिया जाएगा ।
    धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने की और संचालन रामदुलार यादव ने किया ।
    धरने को संबोधित करने वालो में मुख्यरूप से
    लाल साहब यादव , रवि चन्द्र यादव, राम दुलार यादव, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, शिवेन्द्र सिंह, आलोक रघुवंशी, संजय यादव, उषा सिंह , देशबंधु यादव , अनिल दीप चौधरी, उषा चौरसिया,कुमुदनी अस्थाना,एकता गुप्ता, सुषमा सिंह, दीपक सिंह, विक्रम यादव ,प्रतिभा गुप्ता ,अंजनी राय ,सुनील यादव, शैलेन्द्र पाल, प्रमोद दुबे मनोज यादव, विजय कुमार गुप्ता, विमल कुमार यादव राकेश कुमार यादव, विष्णु तिवारी सन्तोष कुमार सिंह, राजेश पाण्डेय राघवेंद्र मिश्रा लाल साहब यादव, धर्मेन्द्र यादव आलोक रघुवंशी पवन कुमार सिंह बृजेश सिंह लाल साहब यादव अरुण कुमार यादव, सन्तोष कुमार सिंह सी बी सिंह संजय यादव दुष्यन्त मिश्रा अरुण कुमार सिंह अरविंद कुमार यादव सुधीर सिंह वीरेश यादव अमित यादव सजेश सिंह राजेश सिंह पवन दीप चौधरी हासिम खान सुनील कुमार घनश्याम मौर्य अजय कुमार मौर्य संजय सिंह रणंजय सिंह संजय चौधरी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed