जौनपुर
बीती रात को सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के मल्हनी बाजार के खुटहन रोड पर स्धित अनिल इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है नीचे दुकान और ऊपर मकान है जिसमे उनका पूरा परिवार था जो सो रहा था अचानक दुकान मे आग लग लगी आग लगने से लोग घबरा गये आग विकराल रूप धारण कर रही थी दुकान से आग मकान मे पहुच गयी आग की सूचना लोगो ने फायर बिग्रेड को दिया सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने मे लग गयी कडी मेहनत के बाद आग को बुझाया गया वरना बडे हादसे से इन्कार नही किया जा सकता था आग लगने से दुकान मालिक ने बताया कि दुकान मे व मकान मे टीवी मिक्कसर बक्शा सहितअन्य सामान बच गये वरना बडा नुकसान होता हा मकान की दीवारो व छत को आग लगने से नुकसान पहुचा है