आरोपी को सपा समर्थको ने की आरोपी की दैहिक समीक्षा, फिर किया पुलिस के हवाले, मुकदमा दर्ज,
मछलीशहर लोकसभा चुनाव प्रचार करने आए सपा प्रत्याशी के पिता के वाहन पर एक युवक ने पथराव कर दिया, घटना गुरुवार को सायं काल रामपुर कला गांव में नुक्कड़ सभा के दौरान हुई, वाहन का शीशा टूटने के बाद घटना के आरोपी को सपा के प्रचार में साथ चल रहे लोगो ने मौके से पकड़ लिया फिर दैहिक समीक्षा के बाद पुलिस को सौंप दिया, चालक की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उक्त गांव में गुरुवार को सायं पूर्व प्रधान अच्छेलाल यादव के घर पर सपा प्रत्याशी के पिता एवं केराकत के विधायक तूफानी सरोज नुक्कड़ सभा कर रहे थे, लोगो का कहना है कि उनके संबोधन से नाराज होकर उसी गांव के युवक लालबहादुर यादव ने उनकी गाड़ी पर पथराव करते हुए शिक्षा तोड़ दिया, गाड़ी के समीप खडे चालक संजय यादव पुत्र राजदेव निवासी पचिस्ता मोलनापुर, थाना चिरैयाकोट जिला मऊ के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने नशे में धुत आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर दी, फिर उसे लेकर कोतवाली पहुंचे जहां चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, चालक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में गांव के ही लवकुश, राजबहादुर और फूलचंद्र के उकसाने पर लालबहादुर द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है,
मामले में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ का कहना है कि उक्त प्रकरण में एनसीआर दर्ज कर लिया गया है, आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है।घटना की जांच की जा रही है।