• Tue. Dec 24th, 2024

जौनपुर: ‘शत-प्रतिशत मतदान एवं लोकमत परिष्कार’ विषयक संगोष्ठी आयोजित

BySatyameva Jayate News

May 11, 2024
Share

लोकतंत्र के महापर्व पर सेवा भारती ने किया आयोजन

जौनपुर। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सेवा भारती जौनपुर द्वारा “शत प्रतिशत मतदान एवं लोकमत परिष्कार” विषयक संगोष्ठी का आयोजन आईएमए भवन में किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ मां भारती एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि मिथिलेश नारायण जी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सुभाष सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. अंजू कनौजिया, संस्थाध्यक्ष डॉ. तेज सिंह एवं सेवा भारती के उपस्थित सदस्यों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता मिथिलेश नारायण जी ने राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह मतदान हिन्दू, हिन्दुत्व और हिन्दुस्तान के हित में होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. अंजू कन्नौजिया ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सुभाष सिंह ने कहा कि देश के विकास में मतदान करना बहुत जरूरी है। लोकतंत्र में सबकी सहभागिता होनी चाहिए।

सेवा भारती जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. तेज सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि मजबूत, स्थायी एवं विकासोन्मुखी सरकार के लिये मतदान करना अत्यन्त आवश्यक है जो सभी की सार्थक भागीदारी से सम्भव होगा। कार्यक्रम का संचालन नारायण दास चौरसिया ने किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज वत्स, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. स्वप्निल सिंह, सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, अनिल गुप्ता, रोटरी के अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि, श्याम वर्मा, पंकज सिंह, सतेन्द्र सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, डॉ. पवन चौरसिया, अनिल अस्थाना, उदयराज सिंह, रजनी साहू, विमला सिंह, रंगीले निषाद, धर्मेंद्र निषाद, वन्दना सरकार, उर्वशी सिंह, अखिलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *