जौनपुर लोकसभा 73 बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने बुधवार को शाम 7:30 बजे अपना चुनावी कार्यालय मियापुर में खोला। कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बसपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने भाषण में प्रत्याशी श्याम सिंह यादव को बहुमत के साथ जीताकर लोकसभा में जौनपुर का प्रतिनिधित्व करने की अपील की। श्याम सिंह यादव ने संबोधन करते हुए बताया कि जितना विकास कार्य उन्होंने 5 सालों में किया है अब तक किसी सांसद ने उतना कार्य नहीं किया। लेकिन उन्होंने उन कार्यों का प्रचार प्रसार नहीं किया। लेकिन अब वह अपने सभी पुराने कार्यों की एक बुकलेट बनाकर सभी तक पहुंचाएंगे। और कहा कि मुझे जानता स्वीकार कर रही है और जहां भी प्रचार के लिए जाता हूं भरपूर समर्थन और जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।