जौनपुर
गौराबादशाहपुर थानाक्षे्त्र के जौनपुर आजमगढ बाईपास पर आज दोपहर आजमगढ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारूती इको अत्यधिक मोड होने के कारण वह सडक के किनारे लगे लोहे के बैरिकेटिग को तोडते हुए नहर की पुलिया मे जा फसी मौके पर स्थानीय व गौराबादशाहपुर कस्बा चौकी प्रभारी अरविन्द यादव क्ई सिपाहियो के साथ मौके पर पहुचे और गाडी मे से बाडी व घायलो को तुरन्त एम्बुलेस से जिला अस्पताल भेजा जहा दो की मौत हो गयी तो एक गम्भीर स्थिति मे है lमरने व घायलो के नाम निम्न है l
1..मृतका राबिया पत्नी अब्दुल सलाम निवासी शेखवाडा जनपद जौनपुर थाना जाफराबाद
मृतक नंबर 2.. सुनील यादव पुत्र साहब लाल यादव निवासी रामगरा थाना ऊभाव जिला बलिया जौनपुर
घायल का नाम…. इश्तियाक उर्फ बाबू पुत्र स्वर्गीय कमाल खान निवासी काजी अहमद नूर थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर