बहराइच
थाना रुपईडीहा दिनांक 16 ,1, 2024 को नेपाल पुलिस ने वहां के नागरिक श्रीमती माधवी शाह जो नेपालगंज की रहने वाली हैं इनका भाई ईश्वर शाह जो अपने परिजन को लेकर के लखनऊ इलाज हेतु गया था मरीज की मृत्यु हो जाने के कारण सदमे में वहां से लापता हो गया अन्य परिजन मृतक के शरीर को लेकर नेपालगंज वापस गए परंतु ईश्वर का कोई पता नहीं चल रहा था परिजनों के साथ नेपाल पुलिस ने थाना रूपईडीहा पुलिस से संपर्क स्थापित कर ढूंढने के लिए मदद मांगी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं तलाश करते हुए आज दिनांक 19 ,1 ,2024को गुमशुदा व्यक्ति ईश्वर शाह को बरामद कर नेपाल पुलिस और उनके परिजनों को सौंप दिया गया नेपाल पुलिस और उनके परिजनों द्वारा बहराइच व उत्तर प्रदेश पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा किया