लोकसभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को संगठन से हटाया क्यों कि वह ज्यादा समय अपने क्षेत्र में दे ताकि चुनाव मजबूती से लड़ा जा सके -धन्नजय सिह जदयू नेता
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी पदाधिकारियों की नई सूची जारी की गई है. इसमें उनकी पसंद की छाप साफ तौर पर देखी जा सकती है. इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी लोगों को टीम नीतीश से छुट्टी कर दी गई है.
इन लोगों की राष्ट्रीय महासचिव पद से छुट्टी हुई
बता दें कि ललन सिंह के करीबी हर्षवर्धन सिंह की टीम नीतीश से छुट्टी कर दी गई है. इसके अलावा रामप्रीत मंडल, गिरधारी यादव, संतोष कुशवाहा, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, मोहम्मद गुलाम रसूल वालियावी, विजय कुमार मांझी, रामकुमार शर्मा, धनंजय सिंह और कमर आलम राष्ट्रीय महासचिव के पद से हटा दिया गया है.