जौनपुर
सिकरारा क्षेत्र के खानापट्टी (गायघाट) में शुक्रवार को सई नदी में लावारिस अवस्था मे एक मोपेड बाइक मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पहुँची पुलिस उक्त मोपेड नदी से निकलवाकर तहकीकात में जुट गई।उक्त मोपेड को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है।शुक्रवार की शाम उक्त गांव की निषादबस्ती के कुछ महिलाएं व बच्चे सई नदी के किनारे बकरी चराने गये थे।नदी में 10 फीट अंदर एक लाल और काले रंग की बाइक दिखी तो लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे।इस बात की सूचना थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह को दी तो वे मय फोर्स मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगो की मदद से उसे बाहर निकलवाया। उक्त लाल और काले रंग की टीवीएस एक्सेल 100 मोपेड पर रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 62 बीसी 6071 लिखा हुआ था। बाइक को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है,फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है कि उक्त बाइक किसकी है और किन परिस्थितियों में नदी में पहुची।पुलिस का कहना है कि जांच में बाइक के मालिक की पहचान होने पर ही हकीकत सामने आ पाएगी।