जौनपुर/लखनऊ


लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर आज भाजपा नेता मुन्ना सिह व उनके पुत्र सूर्याश सिह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले व उनका आशीर्वाद लिया सी एम ने माँ दुर्गा जी विद्यालय का हालचाल लिया व उसके विकास के लिए बहुत से बहुमूल्य सुझाव दिया। सूर्याश सिह ने विद्यालय मे बारे मे बताया तो सी एम द्वारा क्ई सुझाव दिया जिस पर मुन्ना सिह व सूर्याश सिह ने उन्को बताया की उन्के दिये गये सुझावो को जल्द ही अमल मे लाया जायेगा अंत में विद्यालय की ओर से एक स्मृतिचिन्ह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेंट किया।