जौनपुर
पदमश्री (2024 ) आगमन विद्यालय में हुआ , विद्यालय परिवार की तरफ़ से प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह जी ने अंगवस्त्र और बुके देकर किया । उर्मिला श्रीवास्तव जी ने रेलिया बैरन पिया को लिए जाये रे व देवी गीत और कजरी गीत के माध्यम से समां बाँधा । उनके साथ श्रेस्ठ शुक्ला व प्रदेश सचिव स्पिक मैके व पूरी टीम साथ रही । उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह , श्री अजय सिंह प्रबन्धक पंचशील इण्टर कॉलेज , प्रोफेसर नरेंद्र देव पाठक संस्कार भारती जिला उपाध्यक्ष , सत्य प्रकाश सिंह , मनोज सिंह , सुनील सिंह दिनेश सिंह , संजय सिंह , अभिषेक सिंह संगीत , अमरेश राय, प्रीती उपाध्याय , रीता सिंह गीता मिश्रा नरेंद्र सिंह , राजीव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह जी सभी का आभार प्रकट किया और उर्मिला जी पदमश्री जी से कहा कि आप एक बार फिर से अपनी कार्यशाला लगा कर हमारे बच्चों को अनुभव से लाभान्वित करें ।



