जफराबाद
स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही में स्थित एम एच कॉन्वेंट स्कूल के फाउंडर चिराग अली उर्फ कल्लू नेता की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें एक मजलिस का आयोजन किया गया मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना मोहसिन अब्बास ने कहा कि कुरान की पहली आयत ही में कहा गया कि पढ़ो और पढ़ाई की बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा की चिराग अली एक ऐसे समाजसेवक थे जिनकी सोच थी कि समाज शिक्षित रहे और यही सोच की वजह से उन्होंने एम एच कान्वेंट स्कूल की बुनियाद रखी और शिक्षा का चिराग रोशन किया इससे शिक्षित हो कर शिक्षा के एक चिराग से कई चिराग रोशन हो सके जब लोग शिक्षित रहेंगे तभी देश का विकास और मानव सेवा हो सकती है मजलिस से पहले स्कूल के अध्यापक और अध्यापकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और और उनके पुत्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह कांग्रेस के जुझारू नेता थे और इंदिरा गांधी के जमाने में हुए जेलभरो आंदोलन में भी भाग लिया था जिसका प्रमाण पत्र आज भी है, इस अवसर पर डॉक्टर हैदर रजा zशकील अहमद , हसन असकरी, कौसर अली, हसन मेहंदी ,चांद,आदिल, गुड्डूz औसाफ हुसैन ,फिरोज, उर्फी अरबाज ,संदीप ,विजय ,रुपेश आदि लोग उपस्थित रहे और आए हुए सभी मेहमानों का आफताब हुसैन अंजुम ने अभार व्यक्त किया।