सिंगरामऊ के बछुवार में हाईटेंशन तार से हुई 2 लोगों की मृत्यु पर परिवारवालों से मिलकर जताया शोक किया मदद का आश्वासन
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल जी लखनऊ से चलकर रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग से होते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नन्हकू यादव के बड़े भ्राता स्वर्गीय भुलेश्वर नाथ यादव प्रवक्ता इंटर कालेज की स्मृति में डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज खेमपुर, करौरा, सुजानगंज में आयोजित श्रद्धांजलि शोक सभा में सम्मिलित होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने नन्हकू यादव जी के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए अपना दुख व्यक्त किया।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आपके साथ है।
तत्पश्चात तत्पश्चात डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने PDA पेड़ पौधारोपण कर पर्यावरणिक सामाजिक आंदोलन को सफल बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक PDA पेड़ पौधारोपण कर सामाजिक समरसता की प्राण वायु को सर्वत्र बिखेरने का काम समाजवादी कर रहे हैं यह हमारे वायुमंडल के लिए अत्यंत आवश्यक है पौधारोपण हमारे जीवन के लिए उपयोगी है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य, सांसद सुश्री प्रिया सरोज, विधायक श्री लकी यादव, श्री पंकज पटेल, श्री लालबहादुर यादव, श्री राजनारायण बिंद, श्री राजबहादुर यादव, श्री महेंद्र यादव, श्री रमापति यादव, श्री हिसामुद्दीन शाह, श्री गुलाब यादव रीठी सहित जनपद के सपाजन उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे।
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुवार मे कल रात्रि 8 बजे बाजार से लौटते समय नहर पर 11 हजार हाईटेंशन तार के चपेट मे आने से सूरज तिवारी पुत्र कृष्णराज उम्र 22 वर्ष और श्याम सिंह यादव पुत्र अमरनाथ यादव उम्र 23 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसकी सूचना पर आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल , मल्हनी के बिधायक लकी यादव जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, लालबहादुर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव महेंद्र यादव,रमाशंकर यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व मन्त्री संगीता यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर
मल्हनी
विधायक लकी यादव ने बिद्युत अधिकारियों से बात कर तत्काल दोषियों को निलंबित करने का आदेश भी दिया तथा यह मुद्दा बिधानसभा में उठाने की बात कही।
इस अवसर पर सभी प्रमुख नेता गण, सम्मानित क्षेत्रवासियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में सपाजन उपस्थित रहे।