• Tue. Dec 24th, 2024
Share

वाहन चोरी व भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 05 अदद चोरी मोटरसाइकिलें बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्री शमशेर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी प्रभारी बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा तथा उनकी टीम द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले व भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल तथा चोरी की भैंस बेचने पर प्राप्त शेष रूपये 4100 नगद के साथ 02 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

  1. अब्दुल सलाम पुत्र जलील अहमद नि0 सीतापुरवा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
  2. विनोद कुमार उर्फ बिन्दा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गंगापुर जैतापुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
    वाँछित अभियुक्तगण का नाम पता संबंधित मु0अ0सं0 319/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
  3. मुजम्मिल उर्फ खुर्शीद पुत्र मो0 युनुस नि0 टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
  4. फरीद पुत्र मकसूद निवासी टेरा थाना जैदपुर जिला बाराबंकी
    गिरफ्तारी का स्थान व समय-
    इण्डो नेपाल बार्डर रोड पर सीतापुरवा गाँव की तरफ जाने वाले मोड के पास मनवरिया बीपीओ बोर्ड के सामने
    दिनांक- 04.07.2024 समय 22.10 बजे
    घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 04.07.2024 को वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा मय हमराही पुलिस बल द्वारा रवाना होकर रोकथाम अपराध में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब आप लोगो ने जिस अब्दुल सलाम को कुछ दिन पहले जेल भेजा था जेल से छूटने के बाद फिर से संदिग्ध गतिविधियो मे लिप्त है और अपने एक साथी जिसकी गाड़ी पिकअप कुछ महीना पहले मल्हीपुर श्रावस्ती मे भैस चोरी मे बन्द है के साथ एक नीली कलर की आपची मोटरसाईकिल से नेपाल से जंगल की तरफ से होते हुए रूपईडीहा की तरफ आने वाला है उनके पास जो मोटरसाईकिल है वह भी चोरी की है जिससे यह लोग दिन मे गाँव मे रेकी करते है तथा रात मे अपने साथियो के साथ मिलकर भैस चोरी की घटना करते है इस सूचना से मौजूद पुलिस बल को अवगत कराते हुए मय हमराह पुलिस बल व मुखबिर खास के मौके से रवाना होकर इण्डो नेपाल बार्डर रोड पर सीतापुरवा गाँव की तरफ जाने वाले मोड के पास मनवरिया बीपीओ बोर्ड के सामने पहुच कर अपने को छिपाते हुए आने वाले व्यक्तियो को इन्तजार किया जा रहा था कि तभी एक मोटरसाईकिल जंगल की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसको पास आने पर रोक लिया गया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे जिनके तरफ आड मे बैठा हुआ मुखबिर खास इशारा कर हट बढ़ गया मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो से गाड़ी का पेपर मांगा गया तो दोनो व्यक्ति गाड़ी का पेपर मांगने पर सकपकाने लगे तथा गाडी का कोई बैध कागजात नही दिखा सके मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट पर अंकित रजि0न0 UP40BB4917 को ई-चालान एप से चेक किया गया तो मो0 रिजवान पुत्र मो0 सफीक नि0 नई बस्ती रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के नाम पर TVS RAIDER BLACK COLOUR पंजीकृत है जबकि मौके पर बरामद गाड़ी नीली कलर की अपाची जिसका चेचिस न0 व इंजन न0 घिसकर हाथ से बनाया गया है जो अपठनीय है मोटर साइकिल पर बैठे दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार उर्फ विन्दा उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गंगापुर दा0 जैतापुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच बताया तथा दूसरे ने अपना नाम अब्दुल सलाम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र जलील अहमद नि0 सीतापुरवा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच बताया जामा तलाशी ली गयी तो अब्दुल सलाम उपरोक्त के पास से कुल 2000/ रूपये नगद तथा विनोद कुमार उर्फ विन्दा उपरोक्त के पास से कुल 2100/ रूपये बरामद हुए जो थाना रूपईडीहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 319/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में चोरी गयी भैंस व 02 पड़िया को नेपाल में बेचने से प्राप्त हुए रूपयो में से शेष बची धनराशि है । तत्पश्चात अभियुक्तगण की निशानदेही पर निबिया तालाब के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी की वाउण्ड्री के अन्दर मिट्टी के ढेर के पीछे छिपा कर रखी मोटर साइकिलो को दिखाया तो 04 अदद भिन्न -भिन्न कम्पन्नियो की मोटर साइकिले बरामद हुयी । चोरी की मो0सा0 बरामदगी के आधार पर पकड़े गये व्यक्तियो को हिरासत पुलिस में लिया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 321/2024 धारा 317(2) ,317(4), 318(4), 338, 336(3),340(2) बी0एन0एस0 व मु0अ0स0 319/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।

बरामदगी का विवरण-
01…. अपाचे रजि0न0 UP40BB4917 नीले रंग की इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर घिसकर मिटाया गया
02….हीरो सुपर स्पेलेन्डर रंग काला नम्बर प्लेट नेपाली भे02प अपठनीय,चेचिस नम्बर MBLJA05EMF9E029644,इंजन न0 JA05ECF9E02798 अंकित है चेचिस नम्बर MBLJA05EMF9E029644
03…होण्डा CD110 DREAM बिना नम्बर प्लेट रंग काला हरी पट्टी, चेचिस नम्बर, ME4JC67HDKA001465 ,इंजन न0 JC67EA1002352 अंकित है चेचिस नम्बर ME4JC67HDKA001465

  1. हीरो स्पेलन्डर प्रो ,रंग काला हरी पट्टी नम्बर प्लेट UP40Q2703 चेचिस न0 MBLHA10ASCHF22583, इंजन न0 HA10ELCHF26086
    05.पैशन प्रो लाल रंग न0 प्लेट अधूरा UP40AF02 चेचिस न0 MBLHAR187JHB40271, इंजन न0 HA10ACJHB77003 अंकित है चेचिस न0 MBLHAR187JHB40271

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त अब्दुल सलाम उपरोक्त HS No 41A

  1. मु0अ0सं0 212/2018 धारा 3/8 गोवध निवारण अधि0
  2. मु0अ0सं0 11/2019 धारा 429/411 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधि0
  3. मु0अ0सं0 451/2020 धारा 418/420/424 भादवि व वन्यजीव संरक्षण अधि0
  4. मु0अ0सं0 170/2021 धारा 418/424 भादवि व 50/51 वन्यजीव संरक्षण अधि0
  5. मु0अ0सं0 382/2021 धारा 11क पशुक्रूरता अधिनियम
  6. मु0अ0सं0 0251/2024 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि
  7. मु0अ0सं0 321/2024 धारा 317(2) ,317(4), 318(4), 338, 336(3),340(2) बी0एन0एस0

अभियुक्त विनोद कुमार उर्फ बिन्दा पुत्र जगदीश प्रसाद उपरोक्त

  1. मु0अ0सं0 0023/2024 धारा 11(1)(D)पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधि0 थाना मल्हीपुर श्रावस्ती
    1. मु0अ0सं0 321/2024 धारा 317(2) ,317(4), 318(4), 338, 336(3),340(2) बी0एन0एस0

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव
  2. उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा चौकी प्रभारी बाबागंज
  3. हे0का0 मुलायम सिंह यादव
  4. का0 राहुल सिंह प्रथम
  5. का0 आशीष सिंह
  6. का0 हेमन्त कुमार वर्मा
  7. का0 राहुल सिंह द्वितीय
  8. का0 भरत सिंह यादव
    थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *