विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन पर उठा सवाल
चीफ़ वार्डन ने कई वार्ड बॉय को नौकरी से निकालने दी धमकी
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बृहस्पतिवार को श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन और चरक हॉस्टल के बीटेक तृतीय वर्ष और दुसरे वर्ष के छात्र आपस में भिड़ गए। गाली गलौज से शुरू हुआ मामला मारपीट तक जा पहुंचा। विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत कराकर वापस आपने हॉस्टल में चले गए।
विश्वविद्यालय श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन तथा चरक हॉस्टल के दो गुट बीटेक दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र में सुबह किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी।दोनो गुटों में गाली गलौज हुई लेकिन मौके पर मौजूद लोग के समझाने पर मामला शांत हो गया इसके बाद लोग अपने-अपने हॉस्टल में चले गए थे। देर रात दस बजे चरक हॉस्टल के कुछ छात्रों ने श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन के छात्रों को गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद हॉस्टल से बाहर आए लगभग 20 की संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय के हॉस्टल की 20 फीट दीवार को फांदकर अंदर घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। विश्वविद्यालय में मौजूद वार्ड बॉय ने छात्रों को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी उनसे भी धक्का मुक्की की गई। हालांकि किसी को गंभीर चोटे नहीं लगी है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय में नवनियुक्त चीफ वार्डन मनीष सिंह को दी गई। तथा विश्वविद्यालय के तमाम जिम्मेदार अधिकारी पहुंचकर दोनों गुटों को शांत कराया इसके बाद दोनों अच्छा के छात्र हॉस्टल में चले गए। वहीं मामले को लेकर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त चीफ वार्डन मनीष सिंह वार्ड बॉय को लगातार धमकी दे रहे हैं कि तुम लोगों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
.
विश्वविद्यालय में मारपीट की बात की पुष्टि नहीं है देर रात जरूर विश्वविद्यालय के छात्र हॉस्टल से बाहर आए थे गाली गलौज का मामला आया है। लेकिन मारपीट की पुष्टि नहीं है। वहीं वार्ड बॉय को निकालने की बात पर यदि वह काम नहीं करेंगे तो जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उन्हें हटाया जाएगा।