• Tue. Dec 24th, 2024

जौनपुर के बेटे को थाईलैंड में मिला सम्मान, स्टार अवार्ड से सम्मानित किये गए आदित्य तिवारी

BySatyameva Jayate News

Nov 27, 2022
Share

जौनपुर के बेटे को थाईलैंड में सम्मानित किया गया है, खुटहन क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी अनिल तिवारी के बेटे आदित्य तिवारी को प्रसिद्ध मल्टी नेशनल कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटे के द्वारा स्टार अवॉर्ड के लिए चुना गया है। आदित्य जिले में बतौर डिस्टिक सेल्स ऑफिसर तैनात है।


20 नवम्बर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में उन्हें ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आदित्य ने इसका श्रेय अपने माता पिता और अपने मार्ग दर्शक आशीष मिश्रा और विशाल मिश्रा को दिया। इस मौके हम सभी के अन्नदाता मि. ग्लेन सल्दाना जी,जनरल मैनेजर हेड निलोफर अल्ला रक्खा डिविजन हेड दीपक भाटिया, सेल्स मैनेजर मनोज, जोनल मैनेजर कौशल भट्ट और साथी ऋषभ,विजय,राम बोला,विकल,अरुण आदि लोग को भी स्टार अवार्ड से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *