जिलाधिकारी ने किया एम०आर०एफ० सेन्टर का उद्घाटन
स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत निकाय से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण हेतु नगर पंचायत मड़ियाहूँ द्वारा ग्राम जमलिया में एम०आर०एफ० सेन्टर का निर्माण कार्य कराया गया है, जिसका जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया जिसमें ग्राम जमलिया में निकाय द्वारा एम०आर०एफ० सेन्टर, एम0आर0सेन्टर का बाउण्ड्रीवाल व एम०आर०एफ० सेन्टर का सड़क मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया है। उक्त के निर्माण से निकाय से निकलने वाले कूड़े को सीधे एम०आर०एफ० सेन्टर पर भेजा जायेगा।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी रजनीश राय, नगर पंचायत मड़ियाहूँ की अध्यक्ष श्रीमती रूकसाना कमाल, निकाय के अधिशासी अधिकारी डा० संजय कुमार, ग्राम जमलिया के प्रधान, रामनगर के ब्लाक प्रमुख तारा देवी पटेल, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर व नगर पंचायत मड़ियाहूँ के समस्त सभागसदगण उपस्थित रहे।