जौनपुर।
कल दिनांक 10 मई 2024 को दौरान सांय काल थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर वीरेंद्र कुमार सोनकर मय हमराह पुलिस बल मय महिलाए कांस्टेबल पम्मी चौरसिया तथा आरपीएफ एएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ भ्रमण के दौरान के रेलवे स्टेशन जौनपुर पर दो लड़कियां नाबालिक 1. वैष्णवी जायसवाल पुत्री दीपक जायसवाल उम्र 14 वर्ष 2. रिया शर्मा पुत्री गणेश शर्मा उम्र 14 वर्ष दोनों निवासिनी 14/15 मोती घोष लेन, पुलिस स्टेशन हावड़ा, जिला हावड़ा, राज्य पश्चिम बंगाल रेलवे स्टेशन परिसर में डरी सहमी मिली । परेशानी पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे दिनांक 9 मई 2024 को शाम को 6:00 बजे बिना अपने घर वालों को बताएं बनारस की आरती देखने के लिए घर से दो जोड़ी कपड़ा लेकर चली निकली थी तथा ट्रेन संख्या 13009 दून एक्सप्रेस से हावड़ा से बनारस के लिए यात्रा प्रारंभ की थी तथा नींद लग जाने के कारण जौनपुर स्टेशन आ गई थी। उक्त दोनों नाबालिक लड़कियों को उनके परिजनों से वार्ता कर अवगत कराया गया तथा ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत संरक्षित किया गया। परिवरीजनों के आने पर आज सुपुर्द कर दिया गया ।
जीआरपी पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को किया बरामद घर से नाराज होकर निकली थी पश्चिम बंगाल से
