• Sat. Jul 5th, 2025

जौनपुर: लायन्स क्लब क्षितिज ने भारतीय नववर्ष सम्वत-2082 अभिनंदन समारोह पर आयोजित किया भजन संध्या व भव्य डाण्डिया महोत्सव

BySatyameva Jayate News

Apr 7, 2025
Share

◆ डांडिया महोत्सव में शहरवासियों ने माँ के चरणों में किया डांडिया
◆ महिलाओं ने खेला गरबा, विजेताओं को मिले पुरस्कार
◆ विशाल व एकता बरनवाल को मिला बेस्ट कपल डांडिया अवार्ड
◆ डॉक्टर आकांक्षा द्विवेदी को मिला बेस्ट ड्रेस अप अवार्ड
◆ बेस्ट परफॉर्मर चुनी गई डॉ प्रिया सिंह, रनरअप रही निशा कनौजिया
◆ विशाल गुप्ता को मिला बेस्ट ड्रेस अप मेल अवार्ड
◆ बेस्ट परफॉर्मेंस मेल के लिए शुभम गुप्ता को मिला अवार्ड
◆ शाम्भवी सिंह को बेस्ट डांडिया डेकोरेशन का मिला अवार्ड

जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने संस्थाध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह के नेतृत्व व संस्थापक अध्यक्ष एमजेएफ शशांक सिंह रानू, पूर्व अध्यक्ष एमजेएफ दिलीप सिंह, लायन जय कृष्ण साहू जैकी, एमजेएफ विष्णु सहाय, लायन धर्मेंद्र सेठ के मार्गदर्शन में भारतीय नववर्ष, चैत्र नवरात्रि व रामनवमी के अवसर पर भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन राजमहल में किया। यहां शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां की आरती व पूजा डॉ रजनी कांत द्विवेदी के द्वारा संपन्न हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि लायन्स क्लब इंटरनेशनल मण्डल 321ई के मंडलाध्यक्ष लायन बलवीर सिंह बग्गा, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष सीए सौरभ कांत, जीएटी एरिया लीडर डॉक्टर क्षितिज शर्मा, उपमंडलाध्यक्ष डॉ अर्पण धर दुबे, लायन उदय चंदानी, मंडल सचिव सुधीर भल्ला, उमेश कक्कर और गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ आदि ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके शुभारंभ किया।
इसके पश्चात संस्था की महिलाओं द्वारा माँ दुर्गा के चरणों में मां दुर्गा की ईस्तुति का मंचन किया गया। जिसमें चेयरपर्सन नीतू सिंह, पूर्व चेयरपर्सन चेतना साहू, दीपशिखा चौरसिया, शिल्पी जायसवाल, उमा गुप्ता व शिल्की श्रीवास्तव को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
संस्थाध्यक्ष एमजेएफ प्रदीप सिंह, चार्टर अध्यक्ष एमजेएफ शशांक सिंह रानू व सचिव अजीत सोनकर ने अतिथियों का स्वागत किया और तमाम सामाजिक संस्थाओं से आए हुए लोगों को सम्मानित किया। तत्पश्चात अमर सुदामा ग्रुप प्रतापगढ़ से आई राधा कृष्ण की झांकी , महाकाल व माँ काली के रौद्र रूप का दर्शन व फूलों की होली ने लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलवीर सिंह बग्गा जी ने हिंदू नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि लायन्स क्लब क्षितिज ने बहुत ही कम समय में सेवा और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर समाज में अपना अलग स्थान बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने क्लब के इसी तरह आगे बढ़ने की मंगल कामना की।
मण्डलाध्यक्ष सौरभ कांत ने कहा कि मैं जब भी इस संस्था में आता हूँ, सदस्यों को एक नई ऊर्जा से भरा हुआ पाता हूँ और जितने कम समय में इस संस्था ने पूरे मण्डल में अपना अलग स्थान बनाया है वो काबिलेतारीफ है। जो सेवा भाव और समर्पण कि भावना लायंस क्लब क्षितिज के सदस्यों के अंदर दिखाई देती है, वह आज तक मैंने किसी भी अन्य क्लबों में नहीं देखा।
कार्यक्रम में भजन गायक राजेंद्र राज व राहुल चंद्रा द्वारा गाये गए देवी गीतों पर डांडिया, गरबा, सहित अन्य भजनों पर महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने जमकर डांडिया खेला। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बेस्ट कपल डांस के लिए विशाल और एकता बरनवाल को प्रथम व अंजनी और सीमा चकवाल को द्वितीय, शुभम व रूपाली गुप्ता को तृतीय, बेस्ट मेल डांस के लिए शुभम गुप्ता जी को प्रथम व प्रभात भाटिया को द्वितीय पुरस्कार व राजकुमार जायसवाल को तृतीय, बेस्ट फीमेल डांस के लिए डा0 प्रिया सिंह को प्रथम पुरस्कार व निशा कनौजिया को द्वितीय पुरस्कार और जूही सेठ को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी क्रम में बेस्ट ड्रेसअप मेल के लिए विशाल गुप्ता को प्रथम पुरस्कार व राकेश पुरोहित को द्वितीय वह गौरव सेठ को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बेस्ट ड्रेसअप फीमेल के लिए डॉ आकांक्षा द्विवेदी को प्रथम पुरस्कार व समृद्धि सहाय को द्वितीय पुरस्कार व जूही सेठ को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। बेस्ट डांडिया डेकोरेशन के लिए शाम्भवी सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दीपक चांदनी साहू, डांडिया कोचेयरमैन सुनील निशा कनौजिया, सीमा सहाय, यवनिका सिंह, अर्चना सिंह, आराधना सिंह, मृदुला सिंह, सुषमा सोनकर, रामकृपाल गायत्री जायसवाल, चंद्रशेखर गीता गुप्ता, देवेंद्र सिंह पिंकू, देव आनंद, मनीष गुप्ता, टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, जोन चेयर पर्सन धीरज गुप्ता, किरण सेठ, सर्वेश नीलम जायसवाल, संजय बैंकर, डॉ चंदन गुप्ता, डॉ सतीश चंद्र मौर्य, अभिषेक गुप्ता, नीरज सिंह, देवेश जी, सुनील जायसवाल, हसन अब्बास, संजय जयसवाल, विनय बरोतिया, डॉ प्रशांत दिवेदी, दिलीप बबीता जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी , हाफिज शाह, राजेश किशोर, प्रदीप श्रीवास्तव, संजीव साहू, आशीष सिंह, राजीव गुप्ता, रत्नेश गुप्ता , डॉ विकास रस्तोगी, डॉ दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में श्रीमती नीतू सिंह, मधु रानी जी व प्रीति गुप्ता रही। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष लायन अतुल सिंह व कोचेयरमैन लायन संजय गुप्ता ने किया।

टी डी इन्टर कालेज के प्रिसिपल डाक्टर सत्य प्रकाश सिह के दो साल कार्यभार ग्रहण पूरा करने पर कालेज परिवार ने किया सम्मान समारोह
15 वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर केश के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह  को एमपी एमएलए कोर्ट ने निर्दोष पाते हुए सभी को बाइज्जत बरी बकर दिया है। 
अपना दल पार्टी के संस्थापक डाँ सोनेलाल पटेल की जंयती पर पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली सहित कार्यकर्त्ताओ ने धूमधाम से मनायी जंयती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed