• Sat. Jul 5th, 2025

मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने मल्हनी खुटहन मार्ग के किमी 5 दहीरपुर नाले से लुंबिनी दुद्धी मार्ग के किलोमीटर 236 तक लगभग 3.4 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास

BySatyameva Jayate News

Apr 7, 2025
Share

जौनपुर

जनपद की जनता के आवागमन की सुगमता के दृष्टिगत रखते खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मल्हनी खुटहन मार्ग के किमी 5 दहीरपुर नाले से लुंबिनी दुद्धी मार्ग के किलोमीटर 236 तक लगभग 3.4 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस मार्ग कि कुल लागत रु० 873.97 लाख (रुपए आठ करोड़ तिहत्तर लाख सत्तानवे हजार मात्र) है ।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हो जाने से आवागमन में सुगमता होगी, यह मार्ग करंजाकला ब्लॉक तक बनेगी, यह मार्ग दो प्रमुख मार्ग को जोड़ेगी, जौनपुर – खुटहन मार्ग से जौनपुर – शाहगंज मार्ग को, जिससे क्षेत्र वाशियो को आवागमन में लाभ मिलेगा, इसके साथ ही साथ प्यारेपुर पास गोमती नदी पर बन रहे पुल की मई 2025 तक बन जाने की संभावना है, जिससे इस क्षेत्र की जनता के साथ साथ अन्य लोगों को भी लखनऊ, प्रयागराज व अन्य जगह जाने में सुविधा हो जाएगी।
राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने इस परियोजना के लिए जौनपुर की जनता की तरफ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज एवं मा. वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकेसर पाल, रविन्द्र सिंह राजू दादा, प्रशांत सिंह, अजय सिंह, राधेश्याम पाल, अजय यादव, इंद्रराज पाल, मनीष श्रीवास्तव व शिव कुमार तिवारी अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

टी डी इन्टर कालेज के प्रिसिपल डाक्टर सत्य प्रकाश सिह के दो साल कार्यभार ग्रहण पूरा करने पर कालेज परिवार ने किया सम्मान समारोह
15 वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर केश के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह  को एमपी एमएलए कोर्ट ने निर्दोष पाते हुए सभी को बाइज्जत बरी बकर दिया है। 
अपना दल पार्टी के संस्थापक डाँ सोनेलाल पटेल की जंयती पर पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली सहित कार्यकर्त्ताओ ने धूमधाम से मनायी जंयती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed