14 मई शाम 5 बजे अपने नेताओ और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे राजा भैया,

कौशांबी लोकसभा चुनाव को लेकर समर्थन देने पर बैठक में हो सकती है चर्चा,
नेता और कार्यकर्त्ता से चर्चा कर उनका भी चुनावी मिजाज जानेंगे राजा भैया,
अभी कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह और राजा भैया के बीच हुई थी मुलाकात,
मुलाकात के बाद राजा भैया भाजपा को से सकते है समर्थन ऐसा लगाया जा रहा कयास,
राजा भैया अभी तक लोकसभा चुनाव के दौरान है खामोश,
कौशांबी,प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से इस बार नही उतारा है अपना प्रत्याशी,
राजा भैया की खामोशी से बढ़ी है राजनीतिक दलों की टेंशन,
आज कुंडा इलाके में थी गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा,