• Mon. Oct 27th, 2025

    पवित्र माह सावन के पहले सोमवार को जिले में स्वराज इलेक्ट्रो राइड शोरूम का भव्य उद्घाटन

    BySatyameva Jayate News

    Jul 10, 2023
    Share

    जौनपुर नगर के रूहट्टा उमरपुर में हुआ। शोरूम का उद्घाटन अधिष्ठाता के माता- पिता समाजसेवी शन्नो देवी व संतोष जायसवाल ने किया उन्होंने बताया कि उनके पुत्र स्वराज जयसवाल इस शोरूम की देखभाल करेंगे। इस मौके पर गोयनका कंपनी की तरफ से तनुज गोयनका भी मौके पर मौजूद थे।उन्होंने बताया कि मेरी कंपनी आज पर्यावरण को देखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण कर रही है। हमारे यहां साइकिल से लेकर थ्री व्हीलर तक नई तकनीक और सस्ते दामों तक में उपलब्ध है। खास तौर पर आकर्षण का केंद्र स्कूटी ,टू व्हीलर ,व बड़ी बाइक आज के युवाओं लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है ।यही नहीं अच्छे नागरिकों
    को फाइनेंस की सुविधा भी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर प्रोपराइटर स्वराज जायसवाल ने बताया कि जिले में यह पहला शोरूम है जहां गोयनका जैसी बड़ी कंपनी की गाड़ियां इलेक्ट्रिक/ बैटरी में उपलब्ध करा रही है ।उन्होंने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए सरकार लगातार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के उपयोग करने का आह्वान कर रही है ।ऐसे में हम लोग लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अच्छी से अच्छी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी उपलब्ध कराने में जुड़े हैं शोरूम में इस समय ₹60 हज़ार से लेकर ₹2 लाख तक की बाइक, व स्कूटी में मौजूद है, साथ ही नगर को हरा भरा रखने के लिए एवं पेट्रोल व डीजल से छुटकारा पाने के लिए ई-रिक्शा, सामान ढोने के लिए लोडर एवं ई- साइकिल उपलब्ध है उद्घाटन समारोह में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ,शिवेंद्र सिंह ,राजीव श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला ऋषभ रंजन, दिलीप शुक्ला, अरविंद शाह, बबिता शाह हर्षित रंजन ,ऋषि श्रीवास्तव, दिवाकर पाठक, सोमेश्वर केसरवानी, विनोद अग्रहरि, विक्रम गुप्ता, अजय जयसवाल राजकुमार जयसवाल, कंपनी के एरिया मैनेजर गौरव पांडे सहित जौनपुर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed