• Sun. Jul 6th, 2025

सिर में लगी गोली को डाक्टर शशिप्रताप सिंह ने निकाला डाक्टरों ने वाराणसी किया था रेफर डाक्टर शशिप्रताप ने पूर्व बीडीसी की बचाई जान।

BySatyameva Jayate News

Jul 15, 2023
Share

शिवाय न्यूरो हास्पिटल के डाक्टर शशिप्रताप सिंह ने तीन घंटे के आपरेशन के बाद निकाली सर से गोली मरीज स्वस्थ

जौनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक युवक के सिर से गोली निकालकर उसकी जान बचा ली।
अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मरीज को मिले जीवन दान से परिजनों को जहां लाखों रुपए की बचत हुई। वहीं डॉक्टर के इस सराहनीय कदम को देखकर चौक चौराहे पर जोर शोर से चर्चा का विषय बन गया है। घटना उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के इलाके की बताई जा रही है। वही घायल युवक की पहचान संदीप यादव के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर आरोपियों ने संदीप यादव के सिर पर गोली मारी थी । स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू ले जाया जा रहा था लेकिन परिजनों ने रास्ते मे ही जौनपुर के शिवाय अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहाँ अस्पताल के डॉक्टर शशि प्रताप सिंह ने करीब तीन घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद बारीकी से इलाज करते हुए ऑपरेशन कर किशोर के सिर से गोली निकाल दी। डॉक्टर के इस प्रयास ने न सिर्फ अस्पताल के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाया बल्कि पीड़ित परिवार को होने वाले लाखों रुपए के खर्च से भी बचाया हैं। परिजन डॉक्टर शशि प्रताप सिंह की तारीफ चारो तरफ करते नही थक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed