सोनभद्र
रेलवे स्टेशन से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुई घटना।
बाटी चोखा के दुकान में रखा था घरेलू सिलेंडर अज्ञात कारणों से लगी आग।
आग लगने के कुछ देर बाद फटा सिलेंडर, टली बड़ी दुर्घटना।
100 मीटर की दूरी पर खड़ी हुई थी त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन।
स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की लगी हुई थी कतार।
आग लगने से सवारियों में मची अफरा तफरी।
एक लंबे अरसे से संचालित हो रही थी दुकान, घरेलू गैस का किया जा रहा था उपयोग।
रेलवे समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता दे रही थी घटना को दावत।
मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड।
घंटों मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू।
सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र का मामला।