जौनपुर
नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित जिले की मशहूर बाटी चोखा व बाटी मीट की नयी शाखा मछली शहर के प्रयागराज रोड स्थित सदर चुगी के पास न्यू बाटी मीट फैमली रेस्टोरेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद धन्नजय सिह व एम एल सी बृजेश सिह प्रिन्शू द्वारा सयुक्त रूप से किया अतिथियो का स्वागत प्रमोद सिह व मनोज सिह द्वारा माला पहनाकर तथा फूल के बुके देकर किया गया
मुख्य अतिथि धन्नजय सिह ने कहा कि मछली शहर मे इस फैमिली रेस्टोरेंट खुलने से खाने वाले जो शौकिन है वह नगर के बाहर पहले जाते थे पर अब उन्को वही स्वाद उनके नगर मे ही मिलेगा इस रेस्टोरेंट मे अपनी देशी व पूर्वाचल का स्वाद मिलेगा बाटी तो पूर्वाचल की शान है हर ब्यक्ति को पंसद भी है इन्की शहर मे भी दुकान है और उसी आधार पर मछली शहर व आसपास के लोगो को यहा आकर खाने का आन्नद मिलेगा यहा पूरी फैमिली के साथ लोग आये व भरपूर खाने का मजा ले तो वही एम एल सी प्रिन्शू ने भी मालिक प्रमोद सिह, मनोज सिह, सहित पूरे परिवार को इसकी बधाई दी
मनोज सिह ने बताया कि हमारे सभी रेस्टोरेंट मे खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है ग्राहको की सन्तुष्टि ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है l
इस मौके पर जिले के तमाम संभ्रन्त ब्यक्ति मौजूद रहे उद्घाटन के मौके पर विशाल विक्रम सिह STF SP लखनऊ, अरविन्द सिह माधोपट्टी, शिवेन्द्र सिह अनी मोटर्स,नवीन सिह,रंगीले सिह, सन्तोष सिह सत्या, वरिष्ठ सिह, राजेश सिह, सजंय सिह, सत्येंद्र सिह, दिलीप सिह, मनोज सिह,अमित सिह, टाटा, प्रदीप सिह, चंचल सिह,, आशू सिह नवजीवन हास्पिटल, नरेन्द सिह, अनुज सिह, सोनूसिह शैलू सिह राधेरमणसिह ठीकेदार, सजय तिवारी, सहित क्षेत्रीय लोग व पत्रकार मौजूद रहे lआये हुए सभी सम्मानित लोगो का आभार प्रमोद सिह शिवापार पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष टी डी कालेज मनोज सिह बाटी चोखा वाजिदपुर ने किया














