• Sat. Jul 5th, 2025

वक्फ के नाम पर सियासी पार्टियां लोगों को बरगलाने का काम कर रही हैं: पुष्पराज सिंह

BySatyameva Jayate News

May 3, 2025
Share

जौनपुर:  भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पत्रकारों से वक्फ कानून की खूबियां बताईं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर भूभाफियों ने जमीनों पर कब्जा किया ऐसी जमीनों पर अब सरकार मुस्लिमों के बच्चों के लिए स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनाएगी।

जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि वक्फ सुधार जन जागरण अभियान 2025 को देशभर में शुरू करने का उद्देश्य यह है कि इसका कुछ तत्वों के द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है कुछ लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जहां तक वक्फ का विषय है अक्सर ये नैरेटिव फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये मुसलमान समुदाय के खिलाफ है जबकि वास्तविकता और हकीकत यह है कि यह मुसलमान समुदाय के हक में ही लाया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि वक्फ कानून से सामान्य नागरिकों के साथ ही सरकारी संपत्तियों की रक्षा होगी।भूमाफियायों ने वक्फ बोर्ड की आड़ में जमीनों पर कब्जा किया था अब इन जमीनों का इस्तेमाल मुसलमानों के विकास में किया जाएगा इससे भारत के विकास की गाथा आगे बढ़ेगी। कानून को बहुत सरल तरीके से बनाया गया है जौनपुर में सरकारी जमीनों पर वक्फ बोर्ड के दावों के संबंध में कहा कि प्राथमिक जांच में कुछ संपत्तियां सामने आईं हैं। जांच के बाद राजस्व परिषद इस पर निर्णय लेगा कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट में गए लोगों ने कहा कि इससे हमारे अधिकार छिन जाएंगे जबकि इससे किसी का अधिकार नहीं छिनने वाला है। वक्फ बिल में गैर मुस्लिम के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक वक्फ बोर्ड में मुस्लिम ही थे विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार ने बोर्ड में हर समुदाय के लोगों के रहने का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि वक्फ कानून का मूल मकसद आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। सालों तक इसका केवल दुरुपयोग हुआ है साल 1954 में वक्फ कानून अस्तित्व में आया था लोगों ने अपनी संपत्ति गरीबों और जरूरतमंदों के लिए दान कर दी इस कानून का लाभ वास्तविक हकदारों को न मिलकर संपन्न लोगों को मिला मौजूदा सरकार ने जो वक्फ कानून बिल तैयार किया है वह मुस्लिम समाज को उनका वास्तविक हक दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम है। अब भाजपा के कार्यकर्ता व वरिष्ठ पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर वक्फ कानून की जानकारी देंगे मुस्लिम समाज के लोगों को जागरूक करेंगे।

जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि वक्फ का अर्थ होता है समर्पित कर देना समाज के कुछ विद्वानों का मकसद था कि जो इस समुदाय के पिछड़े लोग है उनका विकास हो। और नतीजा यह निकला कि आज भी देश में 31% मुस्लिम समुदाय के लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं इसके विपरीत जो वक्फ की प्रॉपर्टी है उसके 80% पर कोई ना कोई भ्रष्टाचार का आरोप है जबरन कब्जा करने का आरोप है कहीं कुछ एक लोगों ने वक्फ का प्रावधान का इस्तेमाल करके अपनी जायदाद और अपनी प्रॉपर्टी बड़े-बड़े मॉल और होटल बनाने का रास्ता ढूंढ लिया।

उन्होंने आगे कहा कि लोक सभा में वोटिंग से वक्फ में संशोधन कानून को लाया गया है वक्फ में पहले भी संशोधन हो चुका है और वक्फ को लेकर पहले भी कुछ बिन्दु जोड़े गए थे। लेकिन कांग्रेस इसको लेकर देश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। दान की गई जमीन के रख रखाव के नाम पर मुतल्वी ने कब्जा कर लिया आठ लाख एकड़ से अधिक जमीन में 70 प्रतिशत से अधिक वक्फ की जमीन पर कोठी, होटल आदि बनवाकर कब्जा किया गया। मुश्लिम बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा अधिक है वक्फ बोर्ड में गरीब परिवारों के साथ छल हुआ सच्चर कमेटी ने भी अवैध कब्जे की बात को माना था लखनऊ में इस तरह की जमीनें बहुत हैं जिस पर वक्फ अपना दावा कर रहा है। इसी तरह वाराणसी के यूपी कॉलेज पर वक्फ द्वारा दावा किया जा रहा है, जबकि वह जमीन राज परिवार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed