जौनपुर
नगर के जे एच के हास्पिटल मे अलीगढ मुस्लिम यूनिर्वसिटी के ओल्ड ब्वायज एसोशियन की बैठक हुई इस बैठक मे क्ई महत्वपूर्ण मुद्दो पर बात चीत हुई आगामी दिनो मे सर सय्यद साहब के जन्मदिन की पुण्यतिथि पर क्ई कार्यक्रम आयोजन करने की बात कही गयी 6 अक्टूबर को एक हेल्थ कैम्प का आयोजन बडी मस्जिद व हनुमान मन्दिर के बीच कैम्प लगाया जायेगा इस बैठक मे डाक्टर श्रितिज शर्मा ने भी एसोशियन के माध्यम से लोगो की सेवा की बात कही इस अवसर पर डाक्टर सैफ शहनवाज सभासद डाक्टर श्रितिज शर्मा शिया इन्टर कालेज के मैनेजर नजमुल हसन नजमी डाक्टर फैज डाक्टर फहीम एडवोकेट बादशाह एडवोकेट अफरोज असलम अन्सारी ,फैज अहमद,आरिफ,शिक्षक एजाज मेहदी मौजूद रहे!